Skip to main content

नेप और टीएस

नया नाम: राष्ट्रीय पैट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा अकादमी और परीक्षण केंद्र, पेसो

परिचय:

 
 

पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन के विभागीय परीक्षण केन्द्र की स्‍थापना विस्फोटक अधिनियम, 1884 और पेट्रोलियम अधिनियम, 1934 तथा इसके अंतर्गत बनाए गए नियमों के प्रशासन के लिए आवश्यक वैधानिक परीक्षण के लिए की गई है । यह मुख्य विस्फोटक नियंत्रक, नागपुर के समग्र मार्गदर्शन और नियंत्रण में कार्यरत है ।

 

वैधानिक परीक्षण:

विस्फोटक अधिनियम, 1884 और पेट्रोलियम अधिनियम, 1934 तथा इसके अंतर्गत बनाए गए नियमों के कार्यान्‍वयन हेतु वैधानिक परीक्षण -

  • विस्फोटक नियम, 2008 के नियम 6(6), 6(9) और 8(बी)- क्रमशः नए विस्‍फोटक संघटक के प्राधिकरण, विस्‍फोटकों की सूची से विलोपन या अन्‍यथा के बारे में निर्णय लेने के लिए अनुवर्ती परीक्षण तथा विस्फोटकों के पैकेजेस का परीक्षण ।
  • पेट्रोलियम नियम, 2002 के नियम 63 (2) और 4 के अंतर्गत- पेट्रोलियम के टैंक लॉरी और कंटेनर्स/बैरल्‍स के सेफ्टी फिटिंग्‍स के डिजाइन के अनुमोदन के लिए ।
  • भविष्य में गैस सिलेंडर नियम, 1981 और स्थिर तथा गतिशील दाबपात्र (अज्‍वलित) नियम, 1981 के अंतर्गत अन्य वैधानिक परीक्षण लागू करना ।

गुणवत्ता नियंत्रण परीक्षण:

संगठन द्वारा प्रशासित अधिनियमों/नियमों के अंतर्गत उत्‍पादों के क्षेत्र में गुणवत्ता नियंत्रण के लिए परीक्षण सेवा ।

मुख्य विशेषताएं :

  • संयुक्त राष्ट्र वर्गीकरण परीक्षण
  • सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन के लिए ध्वनि के स्तर का परीक्षण
  • आधुनिक उपकरण प्रयोगशाला
  • प्रस्तावित कार्यों का कंप्यूटरीकरण
  • विधियों, प्रक्रियाओं, और कार्यप्रणाली का मानकीकरण
  • सूचना और सुविधा केंद्र
  • पुस्तकालय और संदर्भ सेल

आधुनिक उपकरण :

  • डिफ्रंशियल थर्मल अनलायजर (डीटीए)
  • थर्मो ग्रेवमिट्रिक अनलायजर (टीजीए)
  • डिफ्रंशियल स्कैनिंग कैलोरीमीटर (डीएससी)
  • आईसीपी ऑप्टिकल एमिशन स्पेक्ट्रोमीटर
  • जीसी मास स्पेक्ट्रोमीटर
  •  एफटीआईआर
  • माइक्रोवेव डायजेस्‍टर
  • यूवी-वीआयएस स्‍पेक्‍ट्रो फोटोमीटर
  • फ्लेम फोटोमीटर
  • ऑटो टायरेटर
  • ब्रूकफील्ड विस्‍कोमीटर
  • डिजिटल मॉइश्‍चर डिटरमीनेटर

यू एन वर्गीकरण परीक्षण :

पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन द्वारा भारत में पहली बार खतरनाक माल के परिवहन के लिए यूएन की सिफारिशे– परीक्षण और कसौटी  के अनुसार विभागीय परीक्षण केन्द्र, गोंडखैरी, नागपुर में यू एन वर्गीकरण परीक्षण सुविधाएं विकसित की गई हैं ।

परीक्षण सुविधाएं :

  • 75 °C पर थर्मल स्‍टॅबिलिटि टेस्ट
  • 12 मीटर हाई ड्राप टेस्‍ट
  • सिंगल पैकेज टेस्‍ट
  • स्‍टैक टेस्‍ट
  • एक्‍सटर्नल फायर ( बॉनफायर) टेस्‍ट
  • फ्रिक्‍शन इम्‍पैक्‍ट टेस्‍ट
  • फॉल हैमर टेस्‍ट
  • स्‍मॉल स्‍केल बर्निंग टेस्‍ट
  • यूएन क्‍लासिफिकेशन टेस्‍ट
  • डिफ्लेग्रेशन टू डेटोनेशन टेस्‍ट

परीक्षण किए जाने वाले पदार्थ/ वस्‍तुएं

  • डिटोनेटर्स (सभी प्रकार के)
  • विस्फोटक (स्‍लरी /इमल्‍शन/पीईटीएन/टीएनटी)
  • कास्ट बूस्टर
  • पायरोटेक्निक
  • ऐसे विस्फोटक पदार्थ जिसका विस्फोटक की तरह उपयोग नही हो, जैसे- फार्मा ग्रेड एनजी
  • विस्फोटक अधिनियम व नियम के अंतर्गत अन्य खतरनाक वस्‍तुएं

मुख्‍य विस्‍फोटक नियंत्रक के दिशा निर्देश:

नमूना संग्रह कार्यपद्धति,  प्रभारित परीक्षण शुल्क, आदि की कार्यप्रणाली को कारगर बनाने के लिए मुख्‍य विस्‍फोटक नियंत्रक द्वारा निम्नलिखित दिशानिर्देश जारी किए हैं:

नमूनो का आकार और परीक्षण शुल्क

विस्फोटक अधिनियम 1884
विस्फोटक नियम 2008

अधिनियम / नियम

संविधिक कार्य

नमूनो का नाम

नमूने का आकार

टेस्ट फीस

संलग्‍न दस्तावेज/ डाटा

नियम 6 (6)

विस्फोटको के नए सूत्रीकरण का प्राधिकरण

विस्फोटक

गन पाउडर
स्‍लरी /इमल्‍शन/एसएमएस

500ग्राम एलडी 25 किग्रा एसडी 20 नग

3,300/-

उत्पाद निर्दिष्टीकरण *

 

नियम 6 (9)

 

विस्‍फोटकों की सूची से विलोपन या अन्‍यथा के बारे में निर्णय लेने हेतु

नाइट्रो बेस्‍ड

एसडी 20 नग

5,000/-एलडी(पी)

 

 

 

बूस्‍टर/ कास्‍ट बूस्‍टर

10 नग

7,000/-एलडी (सी)

 

 

 

सुरक्षा फ्यूज/ माइक्रो कॉर्ड

30 मीटर

9,000/- (एस)

 

 

 

डेटोनेटिंग फ्यूज

100 मीटर

9,000/-

 

 

 

- साधारण डिटोनेटर्स

50 नग

6,500/-

 

 

 

- इलेक्ट्रिक डिटोनेटर्स

100 नग

5,200/-

 

 

 

- डीले डिटोनेटर्स

100 नग

7 ,000/-

 

 

 

- नॉनेल

30 नग

10,500/-

 

 

 

- कॉर्ड रिले

30 नग.

10,500/-

 

 

 

आतिशबाजी

 

 

 

 

 

शेल/कॉंबिनेशन/डिस्‍प्‍ले आइटम

5 नग

250/-

 

 

 

पूर्ण परीक्षण के लिए सभी आतिशबाजी आइटम

प्रत्येक प्रकार

250/-

 

 

 

सभी आतिशबाजी आइटम (केवल ध्वनि उत्‍पत्ति वाले, ध्वनि स्तर परीक्षण हेतु)

10 नग

प्रत्येक प्रकार

200/-

 

 

 

पैकेजेस

10 नग

प्रत्येक प्रकार

3375/-

नए अनुमोदन हेतु मु.वि.नि. द्वारा अनुमोदित ड्राइंग की दो प्रतियां

नियम8 (बी)

विस्फोटकों के पैकेज - नए / प्रयोग मे-  की स्वीकृति

विस्फोटकों के सभी प्रकार के ट्रांस्‍पोर्ट पैकेजेस  

7 नग

प्रत्येक प्रकार

3375/-

नए अनुमोदन हेतु मु.वि.नि. द्वारा अनुमोदित ड्राइंग की दो प्रतियां

पेट्रोलियम अधिनियम 1934

पेट्रोलियम नियम 2002

अधिनियम / नियम

संविधिक कार्य

नमूनो का नाम

नमूने का आकार

टेस्ट फीस

संलग्‍न दस्तावेज/ डाटा

नियम 63 (2)

टैंकलॉरी सेफ्टी फिटिंग्‍स -नए / प्रयोग मे-  के डिजाईन का अनुमोदन

सेफ्टी फिटिंग्‍स

स्पार्क अरेस्‍टर, फ्यूज़ीबल  लिंक, इमरजेंसी वेंट, इमरजेंसी शट ऑफ वाल्व, प्रेशर वैक्यूम वाल्व

प्रत्‍येक फिटिंग के  2 नग

प्रत्‍येक स्पार्क अरेस्‍टर और पीवी वाल्व के लिए  600/- अन्य प्रत्‍येक फिटिंग के लिए   500/-

नए अनुमोदन हेतु मु.वि.नि. द्वारा अनुमोदित ड्राइंग की दो प्रतियां

 

नियम 4

पेट्रोलियम कंटेनरों के -नए / प्रयोग मे-  के डिजाईन का अनुमोदन

कंटेनर्स

पेट्रोलियम उत्पादों के सभी वर्ग के कंटेनर

प्रत्‍येक कंटेनर के  2 नग

4,000/-

नए अनुमोदन हेतु मु.वि.नि. महोदय द्वारा अनुमोदित ड्राइंग की दो प्रतियां

नोट:

  • बड़े व्यास के नमूनो के मामले में अधिमानतः 83 मिमी व्यास के बजाय 125/200मिमि व्‍यास नमूने की   कारतूस तैयार की जाएं।
  • कॉलम 5 में वर्णित परीक्षण शुल्क वर्तमान में मु.वि.नि. महोदय के निर्देशों के अनुसार किए जा रहे चयनित परीक्षण के पैकेज के संबंध में है ।
  • आतिशबाजी की मदों के संबंध में परीक्षण शुल्क को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।
  • डी.डी. मु.वि.नि., नागपुर के पक्ष में देय और विभागीय परीक्षण केन्‍द्र को अग्रेषित किया जाए ।

उत्पाद विनिर्देश –

क्रम संख्या विस्फोटक वर्ग आवश्यक उत्पादों के विनिर्देश
1. स्‍लरी /इमल्‍शन 2

1) मार्किंग्‍ज
2 ) कॉलम / प्राईम चार्ज
3 ) डायमेंशन-  लेंथ, डाया, आदि 
4) वेलासिटी ऑफ डेटोनेशन 
5) डेन्सिटी 
6) कैप सेंसिटिव / नॉन- कैप सेंसिटिव

2. डेटोनेटिंग फ्यूज 6 (2) 1) मार्किंग्‍ज 
2) वेलासिटी ऑफ डेटोनेशन 
3) कोर लोड 
4) अॅवरेज डाया 
5) कलर 
6) ब्रेकिंग लोड, आदि
3.

डिटोनेटर 

i) ओडी

  1) मार्किंग
2) फिजिकल डायमेंशन्‍स 
3) स्‍ट्रेंथ बाय लेड प्‍लेट
 ii) इडी & डीडी 6 (3) 1) मार्किंग 
2) फिजिकल डायमेंशन्‍स (नेचर ऑफ शेल, लेंथ एण्‍ड डायमिटर ऑफ शेल, लेंथ ऑफ लेड वायर्स  
3) स्‍ट्रेंथ बाय लेड प्‍लेट 
4) वॉटर रेज़ीस्‍टेंस प्रेशर एण्‍ड टाईम 
5) इलेक्ट्रिक रेज़ीस्‍टेंस विथ आलाउवेबल वेरियेशन्‍स (फयूज हेड लेड वायर) 
6)नो फायर करंट टेस्‍ट विथ टाईम पिरियड
7) मिनिमम सिरियस फायर करंट टेस्‍ट्स
8) डिले टाईम विथ अलाउवेबल वेरियेशन्‍ज (फॉर डिले डेटोनेटर) 
4. नोनेल 6 (3) 1) मार्किंग 
2) फिजिकल डायमेंशन्‍स 
3) कलर 
4) लेंथ 
5) डाया और 
6) वीओडी ऑफ नोनेल शॉक ट्यूब

ध्वनि उत्पन्न करने वाले आतिशबाजियो के नमूने -

अनुज्ञप्तियों के अतिरिक्त शर्तों में यथा निर्धारित ध्वनि उत्पन्न करने वाले आतिशबाज़ी की ध्वनि सीमित करने के बारे में अनुबद्ध वैधानिक प्रावधानों का सख्‍ती से अनुपालन सुनिश्चित करने की दृष्टि से तथा इसी के संदर्भ में माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन करने के लिए संगठन द्वारा दीपावली से पूर्व ध्वनि स्तर के सत्यापन के प्रयोजन हेतु अनुज्ञप्‍त दूकान/ भंडार-घरों से विभागीय परीक्षण केन्द्र में परीक्षण करने हेतु ध्वनि उत्पन्न करने वाले आतिशबाजियो के नमूने मंगाए जाते हैं ।

इस संबंध में मु.वि.नि. द्वारा जारी कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों नीचे वर्णित हैं –

  • केवल ध्वनि उत्पन्न करने वाले आतिशबाजियो के नमूने ही अनुज्ञप्‍त दूकानों से मंगाए जाने चाहिए । इसका प्रयोजन ध्वनि स्तर का सत्यापन होने के कारण गैर ध्वनि उत्पन्न वाले आतिशबाजियो के नमूने, जैसे- फुलझड़ियाँ, चक्र, फ्लावर पॉट, आदि मंगाने की आवश्‍यकता नहीं है ।
  • सार्वजनिक सुरक्षा के हित में ध्वनि सीमा पालन प्रतिपरीक्षण का प्रयोजन होने के कारण अनुज्ञप्‍त दूकानों से मंगाए गए ऐसे नमूनों हेतु परीक्षण का शुल्‍क नही लिया जाएं ।
  • नमूने, किसी भी मामले में कूरियर या डाक/पार्सल सेवाओं के माध्यम से नही भेजे जाएं ।